NTPC Family

28-09-2022 | read

एनटीपीसी टांडा विद्युतगृह के आवासीय परिसर स्थित ‘सरगम’ सभागार में हिंदी पखवाड़ा के अन्तर्गत भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन एनटीपीसी टांडा के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री के. गंगोपाध्याय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (एफजीडी) श्री अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एस.एन.पाणिग्राही, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री अभय मिश्रा एवं उप कमाण्डेंट (के.औ.सु.ब.) श्री धर्मेन्द्र राजपूत उपस्थित रहे।

इस कवि सम्मेलन मे 07 नामचीन कवियों ने काव्यपाठ किया। कवि सम्मेलन में रसवर्षा संस्थान, वाराणसी के प्रो0 चकाचैंध ज्ञानपुरी, संचालक, हास्य कवि, सबरस मुरसानी, हास्य कवि, शंका सहर्ष, हास्य कवि, पूनम श्रीवास्तव, रविपत्री, डा0 अनीता सिंह, रविपत्री वीर रस, आर्यन उपाध्याय एवं एनटीपीसी के सेवानिवृत अधिकारी मिथिलेश श्रीवास्तव ने कविता एवं गीत प्रस्तुत किये, जिसे श्रोताओं ने मन से सराहा।

एनटीपीसी टांडा प्रबंधन नियमित अंतराल पर अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के मनोरंजन के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। साहित्य समाज को जोड़ता है और आज यहा पर कवियों द्वारा प्रस्तुत रचनाएं समयानुकूल, प्रेरणादायक एवं स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर रहीं तथा लोगों में नवीन स्फूर्ति भरने का काम किया है। कार्यक्रम में 250 से अधिक कर्मचारियों एवं उनके परिवारजन एवं आवासिय परिसर मे रहने वाले निवासीगण भी उपस्थित रहे।

34